in

शांति गौतम को मिली नेशनल मीडिया कंफ्रेड्रेशन (राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) के हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष की कमान

हिमवंती मीडिया /बद्दी
 

प्रदेश से इस पद पर चयनित होने वाले बने दूसरे पत्रकार

भारत के सबसे बडे पत्रकार संगठन नेशनल मीडिया कंफ्रेड्रेशन (राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) के हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश को इस बार मीडीया के सबसे बडे संगठन में अहम जिम्मेदारी राष्ट्रीय सदस्य के रूप में मिली है। बीबीएन के पत्रकार शांति गौतम को राष्ट्रीय सदस्य के साथ हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष के रुप में चुना है। हिमाचल से दूसरी बार किसी पत्रकार को राष्ट्रीय स्तर पर इतना अहम पद मिला है। लोकतांत्रिक तरीके से हुई घोषणा में हिमाचल के शांति गौतम ने नेशनल सदस्य के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया था। पूरे हिमाचल से चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चेयरमैन सुरेश कदम ने नेशनल मीडिया कंफ्रेड्रेशन (राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ) के राष्ट्रीय सदस्य की घोषणा कर दी जिसमें हिमाचल से शांति गौतम को हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्षा रेनू हजारिका ने बताया कि सर्वसम्मति से घोषणा हुई है और (2023-2025) दो साल के लिए मान्य होगी। हिमाचल प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठनों, जिला व उपमंडल की इकाईयों व राज्य के विभिन्न प्रेस क्लबों ने शांति गौतम को राष्ट्रीय सदस्य व हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है और आशा प्रकट की वो प्रदेश के मुददे केंद्रीय सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे। अक्षय तृतीया के दिन उनके नाम की घोषणा हुई और पूरा दिन उनको बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने काह कि जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है उसको वह बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। गौतम शीघ्र ही दिल्ली जाकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। शांति गौतम ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चेयरमैन सुरेश कदम, अध्यक्षा रेनू हजारिका ,राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल तुषार पटेल का आभार जताया है व प्रदेश में महासंघ के विस्तार का आश्वासन दिया है और कहा कि शीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।

शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन में न आए कोई व्यवधान:-शिक्षा मंत्री

 सुमित खिमटा ने संभाला उपायुक्त सिरमौर का पदभार