in

शारीरिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक माया राम कपूर की अध्यक्षता में संपन्न

हिमवंती मीडिया/नाहन 

शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष माया राम कपूर की अध्यक्षता मे नाहन मे संपन्न हुई। बैठक मे जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया व बैठक मे चर्चा के बाद सर्वसम्मित से प्रस्ताव पारित किए। शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को जल्द से जल्द जारी करने के लिए शिक्षा उप निदेशक प्रारंभिक से आग्रह किया जाएगा। सभी ब्लोक को प्रति शिक्षक प्रति वर्ष 500 रूपये सदस्यता शुल्क ब्लोक के शिक्षकों की सुची सहित जिला संघ को जमा करवानी होगी। यह निर्णय भी पारित किया गया कि अगर कोई ब्लोक प्रति वर्ष सदस्यता शुल्क जमा नही करवाएगा तो वो ब्लोक संघ के किसी भी कार्य मे भाग नही ले पाएगा। खण्ड, जिला स्तरीय व स्टेट केंप के छात्र-छात्राओं के TA/ DA को जल्दी से जल्दी रिलीज करने की सिफारिश की गई । TA/ DA की 30 km की कंडीशन को हटाने का आग्रह किया गया।

               

उन्होंने बताया कि मिडिल स्कूल मे 100 बच्चो की कंडीशन को हटाया जाए। नए विद्यालयों मे PET और DP के पदों को सृजित करने की सिफारिश की गई। सभी निर्णय सर्वसम्मित से पारित किये गए तदोपरांत शिक्षा उपनिदेशक उच्च अजीत सिंह चौहान शिक्षा उप निदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर के साथ एक बैठक की गई और संघ की मांगों का एक मांग पत्र शिक्षा उप निदेशक उच्च व प्रारंभिक के माध्यम से सरकार को भेजा गया। शिक्षा उप निदेशक उच्च व प्रारंभिक ने संघ की मांगो को पुरा करने और संघ को हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया यह जानकारी संघ के चीफ मीडीया प्रभारी नरेश शर्मा ने दी। इस उपलक्ष पर पर जिला महासचिव पवन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर राणा जिला उप प्रधान जगदीश चौहान, धर्मेंद्र चौधरी राज्य स्तरीय सदस्य वीर चौहान, जंगवीर ठाकुर सलाहकार कुलवंत सिहं अतिरिक्त महासचिव खुशी राम बंसल, ओमप्रकाश शर्मा संयुक्त सचिव अनिल चौहान, जोगेंद्र सिंह सह सचिव तारा चंद मंच संचालन सुरेंद्र ठाकुर एवम मयंक गोतम आदि सदस्य उपस्थित रहे।

सवीप टीम द्वारा दूरदराज पंचायत बैली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चुनाव है लोकतंत्र की शान, वोट देकर करो इसका सम्मान:-सुरेन्द्र मोहन