in

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सजला में पीएचसी का किया शुभारंभ

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लू) 
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण तथा लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है तथा दिशा में करोड़ों रूपए व्यय किया जा रहा है। यह बात शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करजां के गांव सजला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों की लम्बे अर्से से चली आ रही मांग पूरी हुई है तथा अब लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य केन्द्र में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट सहित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवाएं लोगों को उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि भेखली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रायसन के मंजलीहार तथा देवगढ़ में स्वास्थ्य उपकेन्द्र प्रदान किया गया। रायसन पीएचसी को सीएचसी बनाया गया। पतलीकूहल में पीएचसी को सीएचसी का दर्जा प्रदान किया गया तथा 8 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कर्य प्रगति पर है जो इसी वर्ष पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि मनाली के अस्पताल को कुल्लू के स्तर का बनाया जाएगा। इसे 100 विस्तरों का बनाया गया है। अस्पताल के साथ लगती 7 बीघा भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम पर करने के बाद 3 करोड़ रूप्ए की लगात से भवन का निर्माण प्रगति पर  है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियां की जाएंगी तथा इसे कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल के दर्जे का बनाया जाएगा। पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा 50 करोड़ रूपए की लागत से मल्टी सुपर स्पैशलिटी अस्पतताल बनाया जाएगा। इसमें लोगों का पूर्णतया निःशुल्क उपचार होगा। यह एक सेवा का संस्थान होगा तथा इसमें सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा हिमाचल प्रदेश को  ऐंबुलेैंस प्रदान की जाएगी  प्रत्येक ऐंबुलेस में एक चिकित्सक, एक लैब तकनीशियन तथा एक फार्मासिस्ट होगा जो हर गांव में जाकर लोगों का उपचार करेंगे। कुल्लू अस्पताल में डायलिसिस केन्द्र की सुविधा भाजपा सरकार ने दी। मनाली अस्पताल में मई महीने तक डायलिसिस यूनिट स्थापित कर लोगों को सुविधा प्रदान की जाएगी। मनाली अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऐंबुलैस प्रदान की गई है जिससे मरीजों को सरकारी दरों पर चंडीगढ़ तथा शिमला ले जाने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है।

मुख्यमंत्री ने किए बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास

हलाण 2 ग्राम पंचायत, वैष्णवी सहायता समूह पतलीकूहल और बड़ागढ़ युवक मंडल ने किया वृक्षारोपण