in

शिमला नगर निगम को दो अत्‍याधुनिक मशीनें सौंपेगा पावरग्रिड

हिमवंती मीडिया/शिमला 

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान किए जा रहे एक ट्रक माउंटेड सीवर जेटिंग मशीन और एक लिटर पिकिंग मशीन को शिमला के रिज मैदान से सुबह 10.30 बजे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

नरेश कुमारवरिष्ठ महाप्रबंधक (केंद्रीय संचार) ने बताया कि यह दोनों मशीनें पावरग्रिड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अन्‍तर्गत शिमला नगर निगम को प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश और पावरग्रिड और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इन अत्‍याधुनिक तकनीक वाली मशीनों की मदद से विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र के कठिन इलाकों में सफाई की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी।भारत की प्रमुख विद्युत पारेषण कंपनी पावरग्रिडविद्युत मंत्रालयभारत सरकार के अधीन एक महारत्‍न कंपनी और देश  की केंद्रीय पारेषण उपयोगिता (सीटीयू) होने के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी पारेषण उपयोगिताओं में से एक है। पावरग्रिड के विशाल ट्रांसमिशन नेटवर्क में देश भर में फैलीं ~ 168,140 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें और  लगभग 420,630 एमवीए की ट्रांसफार्मेशन क्षमता के 252 ईएचवीएसी और एचवीडीसी सब-स्टेशन  शामिल हैं। इस विशाल नेटवर्क की औसत उपलब्धता लगातार  > 99% बनाए रखी जाती है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध हैं और एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी का हिस्सा हैं।

किलाड़ मुख्यालय में नशा निवारण पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री ने कुलदीप सिंह राठौर की माता के निधन पर किया शोक व्यक्त