in

श्री साईं अस्पताल में अब कोविड मरीज नहीं करवा पाएंगे इलाज, प्रशासन ने किया डिनोटिफाई

 

हिमवंती मीडिया/नाहन

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने आदेश जारी करते हुए श्री साईं अस्पताल नाहन, जिसे डेडीकेटेड कोविड हेल्थ फैसिलिटी/माध्यमिक स्तर समर्पित आइसोलेशन सुविधा सेंटर बनाया गया था, को डिनोटिफाई कर दिया है। यानी अब इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नहीं होगा।डॉ परुथी ने बताया कि डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, जिसे समर्पित कोविड अस्पताल घोषित किया गया था, में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सुविधा वाले 80 बेड की संख्या कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए उपलब्ध है तथा पिछले एक सप्ताह में जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। इसके अतिरिक्त, जो कोरोना मरीज श्री साईं अस्पताल में अपना इलाज करवाने आता है उसका खर्च जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए श्री साईं अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ फैसिलिटी/माध्यमिक स्तर समर्पित आइसोलेशन सुविधा सेंटर से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए एहतियात बरतें लोग: डॉ.विक्रम कटोच

17 जून को “डाक अदालत” का किया जाएगा आयोजन