in

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर, पावंटा साहिब में तीन दिवसीय हृदय की जांच के मेगा कैंप में लगभग 250 लोगों ने लिया लाभ

नाहन(प्रेवि):- श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर, पावंटा साहिब में तीन दिवसीय हृदय की जांच के मेगा कैंप में लगभग 250 लोगों ने लाभ लिया। इस कैंप में हृदय सम्बंधित बीमारियों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श दिया गया। साथ ही हृद्य सम्बंधित टैस्ट एवं ऑपेरशन प्रोसीजर भी किये गए।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेण्टर, पावंटा साहिब में तीन दिवसीय हृदय जांच का मैगा कैंप लगाया गया। इस कैंप में पावंटा साहिब एवं आस-पास के रोगियो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की गयी, साथ ही विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श भी दिया गया । इस कैंप में लगभग 250 हृदय रोगियों ने जांच का लाभ लिया। इन तीन दिनों में हृदय से जुड़े टैस्टों पर विशेष छूट दी गय, जिसमें इको कार्डिओ ग्राफी, टी.एम.टी, होल्ट्र व अन्य सभी तरह के टैस्टों पर विशेष छूट दी गयी । जिसका पावंटा साहिब व आस-पास के लोगों ने लाभ उठाया। इस कैंप में तीन एंजियोग्राफी की गयी।

उन्होंने ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैंप में विशेषज्ञों की टीम जिन में डॉ जगजीत सिंह सोढ़ी कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ एम इस कोहली कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ राघव फिजीशियन, डॉ जी पि दिवेदी फैमिली फिजिशियन मौजूद रहे। जिनके द्वारा   रोगियो को मुफ्त परामर्श दिया गया।

किसानों के लिए वरदान सिद्ध हुई ’’मुख्यमत्री खेत संरक्षण’’ योजना

सर्व कल्याणकारी संस्था ने समाज को दिया एकजुट रहने का संदेश- अभिषेक राणा