in

संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर सहायक आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ

हिमवंती मीडिया/नाहन
संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्पूर्ण, प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान समता, न्याय व समरसता का प्रतीक है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने अधिकारियों को बताया कि हमारे संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को विधिवत रूप से अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। हमारे संविधान को बनाने में बाबा साहब अम्बेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी संविधान दिवस पर ली गई शपथ को अपने दायित्व निर्वहन के समय सार्थक करते हुए बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष भाव से कार्य करें।
इस अवसर पर उन्होंने सभी से एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का भी आग्रह किया।

तेज रफ़्तार से आती हुई मोटर साईकिल ने व्यक्ति को मारी टक्कर, लगी गंभीर चोटे

एसडीएम विवेक महाजन ने डेमोक्रेसी वैन को झण्डी दिखाकर पांवटा विधान सभा क्षेत्र में प्रचार हेतू किया रवाना