in

सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चे दे रहे हैं दुर्घटनाओं को न्योता

अच्छर तेजवान 

विकासखण्ड पावंटा साहिब मे दिनों- दिन भीख मांगने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पढ़ने की उम्र में यह बच्चे पांवटा साहिब के  बद्रीपुर चौक में भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं। भीख मांगने के चक्कर में यह बच्चे सड़क के इस पार से उस पार जाने के लिए लाल बत्ती होने का इंतजार कर रहे होते हैं, जिससे यह दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं। यह बच्चे सुबह ही भीख मांगने के लिए अपने घरों से निकल जाते हैं और कुछ पैसे इकट्ठे करके अपना घर का गुजारा करते हैं। लेकिन कई बार यह बच्चे सड़क के बीचो – बीच भीख मांगने के कारण हादसो का शिकार हो जाते है, जिसके कारण उनके माता-पिता पर दुखो का पहाड़ टूट जाता है और सारी जिंदगी दु:ख के साए में गुजर जाती हैं।हालांकि सरकार चाहे हर बच्चे को शिक्षा देने की बात कर रही हो, लेकिन वहीं पांवटा साहिब में सरकार का यह दावा झूठा साबित हो रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन पांवटा साहिब में क‌ई बार दबिश दे रही है। परन्तु अभी तक उनकी नजर इन बच्चों पर नहीं गई हैं।

सेना में मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति की युवतियों की खुली भर्ती

कोरोना की रोकथाम के लिए करते रहेंगे प्रयास, अंत तक लड़ेंगे यह लड़ाई : अभिषेक राणा