in

सदर विधायक पवन नैयर ने कीड़ी-चिचोह पेयजल योजना के संवर्धन कार्यों का किया शिलान्यास

चंबा(लो.स.वि.):-कीड़ी-चिचोह पेयजल योजना के संवर्धन कार्यों की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि 43 लाख रुपए की लागत से कीड़ी, चचोह, खलनेरा, मघेरनी,दाडूई के लोगों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी। 

विधानसभा क्षेत्र चंबा में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत 12 हजार घरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 15 करोड की राशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना ट्यूबवेल के माध्यम से सरोल, राजपुरा ,सुल्तानपुर, करीयां, उदयपुर आदि क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए 2 करोड की राशि व्यय की जा रही है।

विधानसभा क्षेत्र चंबा में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर का आभार भी प्रकट किया।

विधायक पवन नैयर ने किया उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा का लोकार्पण

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर है मेड इन सिरमौर पहल-डॉ0 बिंदल