in

समाजसेवियों ने माजरा स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर

हिमवंती मीडिया/पावटा साहिब

पावटा साहिब में गर्मियां बढ़ रही है। इसको लेकर स्कूली विद्यार्थी तंग हो जाते हैं। क्योंकि कई विद्यार्थी कई किलोमीटर तक स्कूल पैदल आते जाते हैं। जिससे कई विद्यार्थी कमजोरी महसूस करते हैं। बढ़ती गर्मियों के साथ-साथ विद्यार्थियों की सुविधा के लिए समाजसेवियों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में वाटर कूलर भेंट किया है। जिससे विद्यार्थियों को ठंडा पानी पीने की सुविधा मिलेगी। साथ ही गर्मी से भी राहत मिल सकेगी।

इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा की प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने कहा कि अनुज अग्रवाल और उनकी टीम के सहयोग से स्कूल में वाटर कूलर की सुविधा प्राप्त हुई है। जिससे विद्यार्थी ठंडा पानी पी सकेंगे। अनुज अग्रवाल, राजकुमार कश्यप, आशीष गर्ग, मुस्तैद हसन, अब्दुल अली और सविता ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए हमेशा तत्पर रहे। वह विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जरूरी वस्तुएं भेंट करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता चौधरी और पीटीआई ताराचंद ने समाजसेवियों का आभार जताया।

भरमौर कार्यक्रम में बागियों और भाजपा पर बरसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 

6 मई को पूरे जिला में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन फ्लाइंग पर रहेगी रोक:- डीसी