in

सरकार को डॉक्टर रोहताश नागिया के द्वारा दी जाने वाली दवाई को प्रदेश में करना चाहिए वितरित : सुनील चौधरी

 

पांवटा(प्रे.वि.):- युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि सरकार को डॉक्टर रोहताश नागिया के द्वारा दी जाने वाली दवाई को प्रदेश में वितरित करना चाहिए, जिसके लिए डॉ. रोहताश नागिया किसी भी प्रकार के प्रयोग के लिए तैयार हैं। ऐसे भयानक दौर में उनकी दवाई प्रदेश के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।

 उन्होने कहा कि युवा मंच मुख्यमंत्री को इस बारे में ज्ञापन प्रेषित करेगी कि डॉ. रोहताश नागिया द्वारा किया गया शोध दवाई के माध्यम से पूरे हिमाचल प्रदेश के हर घर में पहुंचना चाहिए। युवा मंच के संयोजक भजन चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा दी जाने वाली दवा असरदार हैं व इसका कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं हैं। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पॉजिटिव आने के उपरांत उनकी दवाई से ठीक हुए हैं।

इस मौके पर संयोजक भजन चौधरी, अध्यक्ष सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सहसचिव लखवीर सिंह, कानूनी सलाहकार नरेश चौधरी, प्रैस सचिव दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

पावंटा रोटरी क्लब ने रोटरी क्लब की यूथ विंग रोट्रैक्ट कैटलिस्ट के साथ मिलकर पावंटा के मेन बाजार में लगाया इम्यूनिटी बूस्टर आयुष कवाथ का शिविर

सिरमौर के किसान 31 दिसम्बर तक रबी मौसम की फसलों का कर सकेगे बीमा