in

सरवीण चौधरी ने शाहपुर में जरूरतमंदों को बांटे चैक

धर्मशाला(लो.स.वि.):- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर में जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 40 चैक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सामाजिक सेवा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी क्षेत्रों का समग्र विकास व सभी वर्गो का उत्थान सुनिश्चित बनाने के लिए अनेक सर्वहितेषी योजनाएं प्रारम्भ की हैं।

उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 704 महिलाओं को 35 लाख 20 हजार रुपये, बेटी है अनमोल योजना के तहत 43 बेटियों को 4 लाख 82 हजार रुपये, मदर टेरेसा मातृ असहाय सम्बल योजना के तहत विधवा महिलाओं के 227 बच्चों को 13 लाख 62 हजार रुपये, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 32 गरीब कन्याओं की शादी के लिए 12 लाख 80 हजार रुपये तथा विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत 9 विधवाओं को पुनः शादी करने पर 4 लाख 50 हजार रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किये गये हैं।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, महामंत्री अमरीश परमार, प्रधान भलेड ग्राम पंचायत सुरजीत सिंह, प्रधान कनोल पंचायत अनिल महाजन, प्रधान रूलेहड़ पंचायत आशा कुमारी, उपाध्यक्ष तिलक राज शर्मा प्रधान रेहलु पंचायत सीमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आजीविका योजनाओं की समीक्षा की

सिरमौर में सात जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर लाईव दिखाया जाएगा अटल टनल का उदघाटन समारोह-डॉ0परूथी