in

सराहां में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित कर जांचा 250 ग्रामिणों का स्वास्थ्य

नाहन(लो.स.वि):- पच्छाद उप मण्डल की ग्राम पंचायत सराहां में आयुष विभाग द्वारा बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उप-प्रधान नरेन्द्र ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में 250 से ज्यादा लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अतिरिक्त 146 लोगों की रक्त जांच की गई। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेंद्र देव शर्मा ने दी।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी संदीप शर्मा ने कोविड-19 के मद्देनज़र ग्रामीणों से 2 गज की दूरी अपनाने, नियमित मास्क पहनने व सैनिटाइजर के इस्तेमाल व अच्छे से अपने हाथ  धोने का संदेश दिया। उन्होनें ग्रामीणों कोरोना महामारी में आयुर्वेद के योगदान के बारे में अवगत करवाया।

पराड़ा, नेहरस्वार व चांदनी पंचायतों में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि स्वर्णिम महोत्सव मंडी-2021 के लिए ऑडिशन आरंभ