in

सीएम धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस और महंगाई भत्ते की  दी सौगात

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

उत्तराखंड सचिवालय मे कैबिनेट की  बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षयता में हुई। बैठक मे 25 बिंदुओं पर   चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर भी चर्चा कि गई।  वही इस दौरान कैबिनेट की बैठक के दौरान   कई   अहम    प्रस्तावों    पर राज्य सरकार     ने      मुहर      लगाई।

दीवाली के पहले ही सीएम धामी सरकार ने इस कैबिनेट    में   राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस और महंगाई भत्ते की    सौगात    दी   है।  इस दौरान एमबीबीएस के छात्रों  की   फीस  घटाने  पर कैबिनेट में  मुहर  लगी  है। इसके अलावा केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों के लिए अटल आयुष्मान योजना का लाभ देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आया।

केदारनाथ मे शुरू हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बाजार में लगाई दुकानें