in

 सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में मिशन स्कूल के बच्चों ने किया कमाल

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अक्षत सिंघल ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में झटके 98.6% अंक, इसी प्रकार शिवांशु धीमान एवं हितेश धीमान ने क्रमश 98% एवं 97.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के लगभग 251 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शिवांशु धीमान ने 98%, हितेश धीमान ने 97.8%, कार्तिक वर्मा ने 95.2%, रियान गुप्ता ने 94.8%, प्रभजोत कौर ने 94.8%, प्रभजोत कौर ने 93.8%, अनिका शर्मा ने 93.8%, देवांशु 92.8%, शुभम ने 91.8%, शिवांगी 91.8%, ओमिशा लांबा ने 90.8% ,क्षितिज चुग ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के इस परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर बीएस सैनी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य देवेंद्र कौर साहनी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बहुत बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहा इसके बावजूद भी सभी अध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ देकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में आईआईटी जेईई की मुख्य परीक्षा में भी अति उत्तम परसेंटाइल लेकर बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

प्रदेश के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सिरमौर की पांचो विधानसभा में आयोजित होंगे कार्यक्रम – डॉ सैजल

द स्कॉलर्स होम स्कूल का सीबीएसई का 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर