in

सोलंग में दो दिवसीय हिमाचल राज्य स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप हुई सम्पन्न

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु) 
मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंग  में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हिमाचल राज्य एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप आज  सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है। राज्य के पर्वतीय जिलों कुल्लू- मनाली, लाहोलक एवं स्पिति, किन्नौर तथा चंबा में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी होती है। जिला में अनेक स्थानों पर स्कीइंग के लिए शानदार ढलानें मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान इन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की बर्फ से जुड़ी साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इससे जहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है वहीं पर्यटन भी पूरे यौवन पर होता है। डॉ. मारकंडा ने कहा कि मनाली की पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर पहचान है और यहां हर मौसम में लाखों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं। चारों ओर से बर्फ से लकदक पहाड़ों के बीच में स्कीइंग का रोमांच सहसा ही सैलानियों को आकर्षित करता है।

सड़क किनारे सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को फरवरी में चलाया जाएगा विशेष अभियान

हिमकोफैड के नवनियुक्त अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की भेंट