in

हरियाणा में ईद के दिन हुआ सड़क हादसा

हिमवंती मीडिया/हरियाणा 

बीते दिन कल हरियाणा में ईद के दिन एक सड़क हादसा सामने आया है जिसमे करीब 6 स्कूली बच्चों की मोके पर ही मौत हो गई और 15 बच्चे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मुताबिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना  गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलट गई। उसकर बाद घायल बच्चो को अस्पताल में पहुचाया गया। बता दे कि इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा ईद के दिन सुबह करीब 8:30 बजे हुआ जब जीएलपी स्कूल कनीना की बस गांव सेहलंग, खेड़ी-तलवाना, खरकड़ा बास, धनौंदा से जा रही थी।

बस में करीब 43 बच्चे थे बस जब उन्हाणी के नजदीक पहुंची तो मोड पर बस चालक द्वारा नियंत्रण खो दिया और बस पेड़ से टकराइ और पलट गई। लोंगो का कहना है कि बस चालक नशे में था जिसके चलते यह हादसा हुआ है। यह हादसा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ईद की छुट्टी के अवसर पर भी स्कूल चल रहा था, इसलिए स्कूल पर कार्रवाई की मांग की गई  है। उन्होंने बताया कि बस चालक बहुत ही लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

धुम्मू शाह मेले में सांस्कृतिक संध्या का एडीसी ने किया शुभारंभ

वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी कर सकते है मतदान:- पूर्व देवगन