in

हाउंसिग बोर्ड आवासीय कालाने के पार्कों के पानी के कनैक्शन काटने से लोगों में रोष

बीबी एन (हिमवंती मीडिया) हाउंसिंग बोर्ड हिमुड़ा के फेस-1 और 2 में हिमुड़ा द्वारा पानी के कनैक्शन को काटने पर सोयायटी के लोगों ने रोष प्रकट किया है।  सोसायटी के लोगों ने हिमुड़ा को चेतावनी दी है की अगर जल्द ही ऐसे फैसले वापिस नहीं लिए गए तो वह हिमुड़ा के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।  बता दे कि हाउंसिंग बोर्ड की हिमुड़ा कलौनी 1991 में बन कर तैयार हो गई थी जिसके बाद हिमुड़ा ने इन क्लोनी को लोगों के हवाले कर दिया था। उसके बाद पार्कों वाली जगह पर अपने योगदान से अपनी गिनरी बनाए रखने के लिए पौधे लगाए थे। उसके बाद 2000 में बददी में नगर परिषद को बनाए गया।  21 सालों से नगर परिषद द्वारा इन पार्को का ध्यान रख गया है। लेकिन 30 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद हिमुड़ा द्वारा इन पार्को के पानी के क्नैक्शनों को काट दिया गया। हिमुड़ा द्वारा अब इन कनैक्शनों को तभी दिया जाएगा जब इसका बिल लोगों द्वारा दिया जाएगा। जिस पर इन क्लौनियों में रहने वाले लोगों ने आपत्ति जताई है। रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कौौ, महासचिव मुकेश रा, कोषाध्यक्ष रुपिंद्र उपाध्यक्ष गुलशन  मैैm, सीनियर सीटीजन एसपी गुप्ता्, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेश जल, अग्रवाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव ल, स्वास र्ग््ग्ग्् डोगी राम, सुनील शर्मा, राजेश अग पोलू, सन्नी र्ग, विनोद गोो ने बताया कि हाउंसिंग बोर्ड में रहते उनको 30 साल से ऊपर का समय हो गया है लेकिन जब हिमुड़ा द्वारा इन क्लौनी के बाद लोगों को समर्पित करने के बाद अभी तक  हिमुड़ा ने इस ओर काई ध्यान नहीं दिया है। लेकिन 30 साल के बाद हिमुड़ा को पार्को में पानी के कनेक्शन की याद आ रही है और पानी के बिल भी याद आ रहे है। उन्होंने बताया कि हिमुड़ा वालों को 38 साल के बाद अचानक से पार्को में लगे पानी के कनेक्शन के बिल याद आ रहे है। इसलिए पानी के कनेक्शन को काट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमुड़ा विभाग वाले पर्यावरण के दुशमन हो रहे है। अगर हिमुड़ा के बने पार्को में पानी का कनेक्शन को काट दिया जाता है तो इन पार्को में लग सारे पौधे सुख जाएंगे जिससे की सोसायटी की पर्यावरण पर भी असर पड़ेगा। इसके अलावा शहर में प्रदूषण होने का खतरा भी बन जाएगा। लोगों ने बताया कि  शहर में रोजाना काफी पानी को वेस्ट हो रहा है अगर हिमुड़ा द्वारा पानी इन पार्को में वेस्ट पानी को ही दिया जाए तो भी हिमुड़ा की ग्रीनरी को बचाया जा सकता है लेकिन हिमुडा तो पर्याव्रण की दुशमन बन रही है। लोगों ने बताया कि अगर जल्द ही हिमुड़ा द्वारा इस फैसले को वापिस न लिया गया तो सोसयटी द्वारा हिमुड़ा के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर
एसडीओ हिमुडा प्रदीप कुमारी ने बताया कि पार्को में व्यर्थ पानी की रोकथाम के लिए नगर परिषद को नोटिस जारी किया है। उन्होने बताया की पार्को में पानी व्यर्थ जा रहा है इसलिए नगर परिषद को पार्को में गेट वॉल तथा मीटर लगाने को कहा गया है। अभी हिमुड़ा की तरफ से पार्को में कोई भी पानी का कनैक्शन नहीं काटा गया है।

सिरमौर से किसान सभा में साढ़े सात हजार नए सदस्य शामिल किए जाएंगे -डाॅ0 कुलदीप तंवर

प्लास्टिक प्रयोग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई