in

हिल व्यू पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब

पावंटा साहिब स्तिथ हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कक्षा तीसरी, चौथी, व पांचवी की छात्राओं द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया जिसका थीम था धरती बचाओ था। वही यू के जी‌ कक्षा की अध्यापिका सत्या चौहान द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर छात्र- छात्राओं को धरती के संरक्षण तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के नर्सरी कक्षा से दसवीं तक यु केजी कक्षा तक के सभी छात्रों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने नारा लेखन व चित्रकला द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस’ की इस वर्ष की थीम ‘ग्रह बनाम प्लास्टिक’ पर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की।

पांचवी कक्षा की छात्राओं सना तथा सिया द्वारा पृथ्वी दिवस पर भाषण दिया गया। कक्षा छठी सातवीं तथा आठवीं के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस रैली में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने धरती संरक्षण के लिए, अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए, धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए नारे लगाए। विद्यार्थियों द्वारा हुला- हूप तथा योगा का प्रदर्शन भी रैली के दौरान किया गया। रैली की अगवानी विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या  रीता शर्मा, अध्यापिकाओं अलका, कुमारी शालू तथा रजनी कश्यप द्वारा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या  आशु शर्मा तथा अध्यापिका नीतू सिंह द्वारा छात्रों को पृथ्वी दिवस के महत्व के विषय में बताया गया। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल द्वारा विद्यालय के संपूर्ण कार्यक्रम की सराहना की गई।

पांवटा साहिब की भूंगरनी पंचायत में मतदाताओं को किया जागरूक

किड्स पैराडाइज स्कूल ने मनाया अर्थ डे