in

10 फरवरी को चंबा में आयोजित होगा भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन

चम्बा ( प्रे.वि )
सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को चंबा में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सैनिक विश्राम गृह चंबा में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन को विशेष तौर से पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए किया जा रहा है । सम्मेलन में 323 माउंटेन ब्रिगेड के उच्च सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 10 से लेकर 12 फरवरी तक भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों के लिए कैंटीन के अलावा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिले के भूतपूर्व सैनिकों , दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस सम्मेलन में शिरकत करके इसका पूरा लाभ उठाएं।

ट्रक बाईक की टक्कर से युवक की मौत

राम मंदिर से जुडे न्यास का ऐलान ट्रस्ट का नाम- श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र होगा-मोदी