in

इग्नू द्वारा परिचय सभा का आयोजन 31 दिसंबर 2023 को…

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय मुक्त विश्व विद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र-1133 पावंटा साहिब में जुलाई 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए 31.12.2023 को 12.00 बजे एक परिचय सभा का आयोजन किया जा रहा है। बता दे कि इग्नू अध्ययन केंद्र 1133, राजकीय महावि‌द्यालय पावंटा साहिब के समन्वयक 310 मोहन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्ययन केंद्र-1133 पावंटा साहिब में जुलाई 2023 सत्र में सभी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए 31 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे एक परिचय सभा आयोजित की जानी है। इस सभा का आयोजन राजकीय महाविद्‌यालय पावंटा साहिब के बहुउद्‌देश्य हॉल (Multipurpose Hall) में किया जाएगा।

   

इसके अतिरिक्त उन्होंने यह जानकारी भी दी कि इग्नू में सब जनवरी 2024 के लिए नए प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए पोर्टल खुल चुका है। शिक्षायी Samarth portal पर जाकर 31 जनवरी 2024 तक नया प्रवेश ले सकते हैं तथा पिछले सत्र में जो शिक्षार्थी किसी कारणवश पंजीकरण नहीं कर पाये हैं वे भी 29 जनवरी 2024 तक पुनः पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को बी०ए० तथा कुछ अन्य प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश फीस का भुगतान नहीं करना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए शिक्षार्थी इग्नू कि वेब-साइट (www.ignou.ac.in) पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन…

यूथ कांग्रेस की बैठक हुई आयोजित