in

16 जनवरी से 24 जनवरी तक भारत विकास परिषद के निर्देश अनुसार पाँवटा साहिब शाखा द्वारा मनाया जा रहा है राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

पाँवटा(प्रे.वि.):-भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 16 जनवरी से 24 जनवरी तक पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बहुत से कार्यक्रम किये जायेंगे। 17/1/2021 को 10 से 18 वर्ष की बेटियों के हीमोग्लोबिन की जांच की जायेगी। 18/1/2021 को लङकियो को लोहे की कढाई,गुङ चना और स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा। 19/1/2021 को स्वेटर बांटे जायँगे।  20/1/2021 को नृत्य, नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 21/1/2021 को समापन समारोह किया जाएगा। यह सप्ताह भारत विकास परिषद की केन्द्रीय शाखा के निर्देश अनुसार पाँवटा साहिब शाखा द्वारा मनाया जा रहा है।

भारत विकास परिषद की महिला शाखा की ओर से शाखा संयोजिका डॉ.इन्दु बाला गुप्ता, एकता गोयल, वंदना बंसल,डॉ भूपेश धीमान,डॉ.नीना सबलोक एवं डॉ.रोना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। भारत विकास परषिद के प्रधान नीरज गोयल, सचिव  अनिल सैनी ट्रेजर शांति स्वरूप गुप्ता, शाखा के सभी सदस्यों की संयोग से यह कार्यक्रम सपन कराया जाएगा।

WhatsApp के नए Privacy Policy को लेकर एक्शन में आई Indian Government, कंपनी की बढ़ सकती है परेशानी

रोटरी क्लब द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर गऊओं को उपलब्ध कराया गया चारा