in

17 जुलाई को नाहन मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगी एक दिवसीय कार्यशाला

हिमवंती मीडिया/नाहन

भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के तत्वावधान में डॉ0वाई0एस0परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के बाल रोग विभाग द्वारा 17 जुलाई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षक मेडिकल कॉलेज नाहन ने बताया कि इस कार्यशाला में राजकीय मेडिकल कॉलेज चण्डीगढ़, पीजीआई चण्डीगढ और आईजीएमसी शिमला की फैकल्टी द्वारा पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस कार्यशाला के आयोजन के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन को भारतीय बाल चिकित्सा एकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि अभी हाल हि मेडिकल कॉलेज नाहन को एमबीबीएस की डिग्री हेतु राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से भी मान्यता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, आईजीएमसी शिमला व आर0पी0जी0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज टांडा को यह मान्यता प्रदान की गई है।

उत्तराखंड मे भाजपा सरकार हर मोर्चे पर हुई विफल : सचिन पायलट

राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर की अध्यक्षता में लगभग 700 स्कूलों ने लगाए तुलसी के पौधे