in

19 जनवरी को 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो खुराक

शिमला ( प्रे.वि )
राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की अध्यक्षता में यहां संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम 19 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के पश्चात देशभर में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। विशेष सचिव स्वास्थ्य व मिशन निदेशक एनएचएम डॉ निपुन जिन्दल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होंने कहा कि राज्य में 6.5 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह व उद्योग मनोज कुमार, प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा व के.के. पन्त, विशेष सचिव राजस्व डी.सी राणा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. गुप्ता, संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास डॉ. भावना और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली चुनावों में लगी हिमाचल के दस नेताओं की ड्यूटी

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन