in

2022 तक कोई भी व्यक्ति बिना मकान के नही होगा : सुखराम चौधरी

 

नाहन(लो.स.वि.):- ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सिरमौर प्रवास के दौरान पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका क्षेत्र के 36 पात्र लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित होने वाले आवासों के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

उन्होने यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि 2022 तक कोई भी व्यक्ति बिना मकान के नही होगा। इसके लिए पंचायतो व शहरी निकायो में आवस योजनाओ के माध्यम से क्रमवार आवासो का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो लोग इस योजना से वंचित रह रहे है उनके लिए पुनः सर्वे कर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

उन्होने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगो के लिए अनेको जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ जन-धन खाता के माध्यम से सीधे तौर पर लोगो को मिल रहा है। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना है जहां प्रत्येक घर में रसोई गैस सुविधा उपलब्ध है उन्होने कहा कि कोई भी गृहणी बिना गैस के न रहे इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना चलाई गई है तथा जो परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचति रहे है उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये जा रहे है।

उन्होने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वह योजना कार्यो को समय पर पूर्ण करें ताकि अधिक से अधिक लोगो को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा एस.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा नगर परिषद क्षेत्र पांवटा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जारकारी दी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, नगर परिषद की अध्यक्षा सीमा चौधरी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मान ने भी अपने विचार रखे।

10 नवंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

प्रधानमंत्री ने उत्‍तराखंड के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर बधाई दी