in

बद्दी शहर को बनाया जाएगा साफ-सुथरा : डॉ. ऋचा वर्मा

हिमवंती मीडिया/शांति गौतम 

बद्दी टाउन को स्वच्छ कर डम्पर फ्री बनाने की कवायद के चलते शहर मे सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए आई यू सी कंपेन के तहत 360 डिग्री के सीसीटीवी कैमरे पूरे टाउन मे इंस्टॉल कर इनकी सहायता ली जाएगी, जिससे की शहर के अंदर कूड़ा डालने वालो पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।  इसके साथ ही जो लोग अपने घर का कूड़ा भी डस्टबिन मे डालते है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी । यह बात बीबीएनडीए बद्दी बरोटीवाला विकास प्राधिकरण की डी सी कुल्लू से स्थानांतरित हुई नवनियुक्त सी ई ओ आई ए एस  डॉ. ऋचा वर्मा ने प्रेस वार्ता मे कही।बद्दी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रूप  किशोर के नेतृत्व मे पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने बीबीएनडीए में मुख़्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस डॉ. ऋचा वर्मा से भेंट की। इस दौरान पत्रकारों ने प्रेस क्लब बद्दी की तरफ से छोटी सी भेट व पुष्प देकर आईएस डॉ. ऋचा वर्मा का स्वागत किया। इस दौरान आईएस डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि उनकी सबसे ज्यादा प्राथमिकता बद्दी एरिया को साफ-सुथरा बनाने मे रहेगी।

कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा ‘डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा फोन हमारा’ कार्यक्रमः मुख्यमंत्री

एसडीएम कार्यालय के सभागार कक्ष में आयुर्वेदिक अस्पताल नालागढ़ की रोगी कल्याण समीति बैठक का किया गया आयोजन