in

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली

शिमला ( ब्यूरो ) –
पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के राजौरी पहुंचे हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला जम्मू कश्मीर दौरा है। उनके एलओसी के समीप दिवाली मनाने की खबरें पहले से ही आ रही थीं लेकिन तब इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षाबल भी अलर्ट पर हैं। राजौरी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खुफिया एजेंसिया भी सक्रिय हैं। साल 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी। 2015 में उन्होंने दिवाली के मौके पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युवा के 50 साल होने पर हुआ था। अगले साल मोदी हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने अग्रिम चैकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ समय बिताते थे।

पंजाब के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

इटली नहीं अब अमेरिका से सेब के पौधे मंगवाएगी प्रदेश सरकार