in

टेक्नोमैक घोटाला- दुबई पुलिस ने धर दबोचा आरोपी राकेश शर्मा

पांवटा ( ब्यूरो )
4300 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित टेक्नोमैक घोटाले के मुख्य आरोपी और कंपनी के एमडी राकेश शर्मा के दुबई के ठिकाने की जानकारी सीआईडी को उसके साथी अनिल जैन से मिली थी। जैन पिछले लंबे समय से गुड़गांव की जेल में एक घोटाले के आरोप में बंद है। मामले की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी को लंबी जांच के बाद जैन का पता चला जोकि हरियाणा में 46 लाख रुपये के जीएसटी घोटाले में गुड़गांव की जेल में बंद है। जैन के बारे में छानबीन के दौरान ही उसके दुबई जाने की जानकारी मिली तो जांच अधिकारियों ने जेल में जैन से पूछताछ की। इसी पूछताछ के दौरान अधिकारियों को शर्मा के दुबई के सटीक ठिकाने की जानकारी मिली। इस जानकारी को सीआईडी ने सीबीआई के जरिये इंटरपोल से साझा किया। जिसके बाद अब इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस पर दुबई पुलिस ने उसे धर दबोच। गौरतलब है कि नाहन स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के खिलाफ वर्ष 2016 में दर्ज मामले की जांच के दौरान सीआईडी को 4300 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मुख्य आरोपी राकेश शर्मा व एक अन्य अभियुक्त मदन शर्मा के देश से बाहर भागने की जानकारी मिली थी। वहीं, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजा भी जा चुका है। शर्मा की गिरफ्तारी के लिए जांच अधिकारियों ने 19 अगस्त को नाहन कोर्ट से मुख्य आरोपी राकेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल किया और इंटरपोल से संपर्क साधा। इंटरपोल ने 17 अक्तूबर को रेड कार्नर नोटिस जारी किया। इसी दौरान सीआईडी की जांच में उसे जैन से जानकारी मिली और उसने इंटरपोल को सटीक पता दे दिया जिस पर दुबई पुलिस ने यह कार्रवाई की है। लेकिन इस घोटाले में शामिल एक अन्य अभियुक्त पूर्व उपायुक्त मदनलाल शर्मा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

समाज हित सर्वोत्तम कार्य-सुरेश गर्ग

एसजेपीएनएल की तकनीकी क्षमता में सुधार के लिए हॉलैंड की कम्पनी के साथ एमओयू