in

ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

राजगढ़ ( चौहान )-
विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजगढ विकास खण्ड की सभी पंचायतों के प्रधान व पंचायत सचिवों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ राजगढ़ रमेश शर्मा ने की। उन्होने बताया कि बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा यह योजना कार्यान्वित की जा रही है ताकि बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपना कारोबार आरंभ कर सके। उन्होने जानकारी दी कि इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्रों में बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अंग्रेजी बोलने, संवाद कौशल, आई0ई0टी0, कम्पयूटर, रिटेल, रबड़, सौंदर्य पर्यटन, प्लंबिग, हेल्थ केयर आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान आवासीय और भोजन की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध मिलेगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को कंपनी के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक से अधिक बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होने इस मौके पर सरकार की विभिन्न योजनाओं आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना इत्यादि बारे भी जानकारी दी गई। एचपीएसआरएलएम योजना के राज्य प्रबंधक सचिन शर्मा ने इस योजना बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी कुलदीप ठाकुर, महिला समाज शिक्षा आयोजिका अनिता पुंडीर, पंचायत उप निरीक्षक राकेश ठाकुर, महिला ग्राम विकास संयोजिका अनिता जस्टा सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

सदर विकास खण्ड की पंचायतों में ग्रामीणों ने जानी योजनाएं

कौशल विकास निगम आयोजित करेगा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम