in

मरीजों की सुविधा के लिए चलेंगी पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक वैन ( जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश )

चम्बा ( प्रे.वि )
पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल चंबा में आने वाले रोगियों को यातायात की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने बालू और जीरो प्वाइंट से अस्पताल तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक वैन की सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। ये फैसला कोविड -19 के बाद बसों के परिचालन पर लगी रोक और लोगों को आपात परिवहन सुविधा देने के दृष्टिगत लिया गया। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया द्वारा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की वैन नंबर एचपी02सी -0285 और एचपी02एच- 0282 अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।

पांवटा का वीआईपी रिजोर्ट, बेहतरीन रिजोर्ट ( प्रत्येक दिन100 जरूरतमंदों को पेक्ट फूड देने में कर रहा सहयोग )

हिमाचल भवन नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित