in

आपदा जोखिमों को कम करने के लिए जन जागरूकता जरूरी- गर्ग

मंडी ( प्रे.वि )
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आपदा जोखिमों को कम करने के लिए जन जागरूकता की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करके प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। मंडी जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को संवेदनशील बनाने और आपदा के समय बचाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर उन्हें शिक्षित करने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। यह बात उन्होंने सेरी मंच पर समर्थ-2019 अभियान के तहत आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, जिला रैडक्रास सोसायटी के ‘सर्वे’ आपदा रक्षक, स्कूली बच्चों, एनएसएस व एनसीसी के कैडेटों की रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया ।

मिठाइयों में मिलावट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-परमार

आंज-भौज के पत्रकार हुए सम्मानित