in

आधार कार्ड संशोधन के लिए किया जाएगा विशेष शिविर का आयोजन

नाहन ( प्रे.वि )
जिला सिरमौर में 20 नवम्बर, 2019 तक सभी पंचायतों को एक-एक कलस्टर में विभाजित करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र सभी किसानों को लाभ देने के लिए किसानों के आधार कार्ड में सुधार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0परूथी ने देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतंर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये दी जा रही है। लेकिन जिला के कई पात्र किसान सही डाटा प्रस्तुत न करने के कारण इस योजना का लाभ नही उठा पा रहे थे, जिसके मद्देनजर सरकार ने कलस्टर के आधार पर पंचायतों का विभाजन करके सभी किसानों को अपने आधार कार्ड में संशोधन करने के बारे में इस शिविर में किसानों को अवगत करवाया जाएगा। उपायुक्त ने जिला सिरमौर के सभी पात्र किसानों से अपील की है कि वह अपने संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर अपने आधार कार्ड का डाटा सही करवाएं ताकि इस योजना का लाभ उठा सके।

वर्ष : 23 अंक : 45

हिमाचल के राज्यपाल की प्रधानमंत्री से भेंट