in

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को सौंपी पॉलीब्रिक्स

नाहन (प्रे.वि)
उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0 के0 परूथी द्वारा चलाएं जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक से पॉलीब्रिक्स बनाकर पर्यावरण स्वच्छ करने की मुहिम में आज आम्बवाला -सैनवाला महिला मण्डल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने द्वारा तैयार की गई लगभग 70 पॉलीब्रिक्स उपायुक्त को उनके कार्यालय में सौंपी। इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त सिरमौर से प्रेरणा लेते हुए पॉलीब्रिक्स बनाने का काम तीन महीने पहले शुरू किया था और जब भी उन्हें रास्ते में कहीं प्लास्टिक का कचरा दिखाई देता था तो वह उसे उठाकर प्लास्टिक की बोतलों में भर लेती थी। महिलाओं ने बताया की उन्होंने अपने बच्चों को भी इस बारे में जागरूक किया है और वह भी प्लास्टिक का सारा कचरा घर पर रखी बोतलों में भरते हैं। उन्होंने बताया की अपने आस-पास के क्षेत्र के इलावा उन्होंने अपने वार्ड की भी सफाई की और एकत्रित किए गए प्लास्टिक के कचरे से पॉलीब्रिक्स बनाना शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान समारोह की की अध्यक्षता

25 से 27 दिसम्बर तक नाहन में आयोजित किया जाएगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-डा0परूथी