in

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कोरोना वायरस की दहशत

बीबीएन ( शांति गौतम )-
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का सबसे व्यस्त साईं मार्ग पर स्थित दुकानों पर कोरोना वायरस के चलते सन्नाटा छा गया है इक्का-दुक्का लोग ही दुकानों पर नजर आ रहे हैं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मंदी के चलते इतना बुरा हाल हो गया है की दुकानों का किराया निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतर बाहरी राज्यों के कामगार रहते हैं जोकि पहले ही होली व अब रमजान के चलते काफी संख्या में लोग अपने अपने प्रदेश जा चुके हैं जिससे कई औद्योगिक इकाइयों का कार्य भी प्रभावित हो गया है जो भी यहां स्थित कामगार है वह देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से बाजारों में खरीददारी करने के लिए भी कम ही निकल रहे हैं स्थानीय दुकानदार भाग सिंह कुंडल, राजेंद्र गर्ग, सुभाष गर्ग, जसवंत राय, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र परमार, मदन शर्मा, सुभाष चौहान, अवतार सिंह इत्यादि व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से उनके कारोबार में बहुत मंदी आ गई है जिससे कि उनको अपने घर या दुकान वह अपने परिवार का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है बता दें कि सरकारी आदेशों के अनुसार यहां स्थित सभी शिक्षा संस्थान से लेकर या कोई भी कार्यक्रमों को रोक लगने के चलते व्यापारी वर्ग पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है कहीं बद्दी स्थित भीड़भाड़ वाले बाजार बिल्कुल सुने सुने दिख रहे हैं इक्का-दुक्का लोग ही बाजार में नजर आ रहे हैं अब स्थानीय लोगों व यहां रह रहे लोगों को यह भी भय सता रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में भिन्न-भिन्न प्रदेशों के लोग अपने घर को गए हुए हैं तो कहीं वापसी जब करेंगे तो कहीं इस वायरस की चपेट में आ गए तो उद्योगी क्षेत्र में कहीं करोना वायरस ना फैल जाए।

कोरोना से सावधान

परवाणु में एक व्यक्ति की हत्या