in

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अतंर्गत जिला में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन

नाहन ( प्रे.वि )-
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी से 26 जनवरी, 2020 तक जिला सिरमौर में किया जा रहा है जिसके अतंर्गत ग्राम स्तर व जिला स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया तथा आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया गया तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के संदेश युक्त स्टीकर प्रत्येक घर, सार्वजनिक भवनों तथा पंचायत घरों में लगाए गए। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिरमौर राजेन्द्र नेगी ने देते हुए बताया कि 22 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी व निजि स्कूलों द्वारा दिवार लेखन व पोस्टर, नारे लेखन तथा चित्रकारी प्रतियोगिता आदि का सयुक्त आयोजन किया जाएगा तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अतंर्गत आंगनवाडी स्तर पर बच्चों के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसी प्रकार 23 जनवरी को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अतंर्गत विभिन्न सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अतंर्गत जिस बालिका व महिला ने किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है उन्हें लोकल चौम्पियन का दर्जा देकर उन्हें योजना के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों में भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी, 2020 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन डाईट नाहन में किया जाएगा। इसके अतंर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाट्क एवं वृक्ष रोपण भी किया जाएगा। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अतंर्गत 25 जनवरी को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा तथा दिसम्बर, 2019 व जनवरी, 2020 में जन्म लेने वाली बालिकाओं की नाम पट्टिका बालिका दिवस के अवसर पर इनके घरों में लगाई जाएगी ताकि उस घर की पहचान नवजात बालिका से हो सके। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अतंर्गत माताओं तथा बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा व स्वास्थ्य एवं पोषण तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर चर्चा कर जानकारी प्रदान की जाएगी। राजेन्द्र नेगी ने बताया कि 26 जनवरी को खण्ड स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें विभिन्न आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व चयनित लोकल चौम्पियनों को सम्मानित कर इस साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

नाकाम हाथों में देश की अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने को तैयार सरकार- अभिषेक

मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से पहले तीन महीने में हुआ 30 हजार से अधिक जनसमस्याओं का समाधान