in

भारत की अर्थव्यवस्था होगी 5 ट्रिलियन डॉलरःअनुराग

मंडी ( प्रे.वि )

केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2025 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर होगी। मोदी सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छी अर्थव्यवस्था के लिए बैंकिंग सेक्टर का मजबूत होना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इसके लिए काम किया जा रहा है। वे आज मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आवश्यक है बैंक जनता से दूर न रहें। इस तरह के कार्यक्रमों से यह तय किया जाएगा कि जनता को बैंकों से अपनी जरूरतों के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले। इस पहल के तहत देशभर में 450 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राहक सम्पर्क पहल के जरिए सभी बैंक विभिन्न ऋण  योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की बैठक

दुर्लभ हिमालयी चौहड़ फिजेंट को विलुप्त होने से बचाने के लिए जंगल में छोड़ा