in

भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप 2808 मतों से विजय

राजगढ ( चौहान )
पच्छाद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी जीआर मुसाफिर को 2808 मतों से पराजित किया । राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के सभागार में वीरवार को निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ के नेतृत्व में पच्छाद उप चुनाव के लिए मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ । उल्लेखनीय है कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार महिला विधायक और गिरिपार क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बनने का वर्चस्व हासिल हुआ है जबकि जीआर मुसाफिर तीसरी बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं । निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद उप चुनाव दौरान ईवीएम के अतिरिक्त पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस सहित कुल 54309 मत पड़े थे जिनमें भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप को 22167 मत, कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर को 19359 मत, निर्दलीय प्रत्याशी दयाल प्यारी को 11698 मत निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार को 428 मत , सुरेन्द्र पाल छिंदा को 292 मत और 381 मत नोटा को पड़े। जबकि पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस के 47 मत रदद हुए ,। निर्वाचन अधिकारी द्वारा रीना कश्यप को उप चुनाव में विजय हासिल पर प्रमाण पत्र जारी किया । गौरतलब है कि राजगढ़ क्षेत्र के रासूमांदर और पझौता के 28 बूथों से भाजपा को 2593 की बढ़त मिली थी वह अंत तक जारी रही । मतगणना के प्रथम राऊंड में भाजपा को प्रत्याशी को 1543, दूसरे राऊंड में 1050 और तीसरे राऊंड में 141 की बढ़त मिली । जबकि मतगणना के चैथे राऊंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 339 मत और पांचवे राऊंड में 516 मत पड़े जिसमें भाजपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रही । मतगणना के छठे राऊंड में कांग्रेस को 352 लीड मिली और इस राऊंड में निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार सातवें राऊंड में भी कांग्रेस को 505 की लीड मिली जिसमें भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप दूसरे नंबर पर रही । आठवें राऊंड में भाजपा प्रत्याशी रीना को 988 की बढ़त मिली जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी दयाल प्यारी दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर में रहे । अंत में नवें राऊंड में केवल एक मतदान केंद्र की मतगणना हुई जिसमें भी भाजपा को 64 की लीड प्राप्त हुई । कुल मिलाकर भाजपा को पहले दो राऊंड में जो लीड मिली थी वही अंत तक बरकरार रही । इसके अतिरिक्त भाजपा को पोस्टल बेलट पेपर और ईटरीपीबीएस के माध्यम से 66 मतों की लीड प्राप्त हुइ। निर्दलीय प्रत्याशी दयाल प्यारी ने कहा कि पच्छाद की जनता की वह बहुत आभारी है जिन्होने 15 दिन के छोटे से चुनावी समय में करीब हजार मत प्रदान करके मेरा मनोबल बढ़ाया है । उन्होने कहा कि भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके यह चुनाव जीता है । उल्लेखनीय है कि भाजपा का टिकट न मिलने पर दयाल प्यारी द्वारा बगावत की गई थी और इनके द्वारा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जहां भाजपा को काफी नुकसान पहूंचाया है वहीं पर कांग्रेस पार्टी को भी इनके द्वारा करीब 40 प्रतिशत वोट इस चुनाव में कम मत पड़े ।

ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग का शैड्यूल जारी

राज्यपाल ने कैंसर रोगियों को कंबल और फल वितरित किए