in

चंबा की समृद्ध कला व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अहम होगा चंबयाल प्रोजेक्ट

चंबा ( प्रेे.वि )-
उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि जिला चंबा की समृद्ध कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चंबयाल प्रोजेक्ट के तहत एक विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया गया है। वे आज बचत भवन चंबा में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सौजन्य से स्थानीय उत्पादों के भौगोलिक संकेत पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में चंबा रुमाल, मिनिएचर पेंटिंग, मूर्तिकला, काष्ठ कला और प्रसिद्ध उत्पाद चंबा चप्पल, चंबा चुख इत्यादि से सम्बंधित व्यवसाय में कई लोग अपना जीविकोपार्जन अर्जित करते हैं। चंबयाल नामक प्रोजेक्ट इन शिल्पकारों और कलाकारों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के साथ इनकी आर्थिकी को भी संबल प्रदान करेगा।गौरतलब है कि उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया की पहल पर चंबयाल प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इसके कार्यान्वयन के लिए एक करोड़ बीस लाख रुपयों का बजट प्रावधान किया गया है। प्रथम किस्त के रूप में नव्बे लाख ( 90 लाख )रुपयों की राशि को स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

जिप सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुददों को गंभीरता से लें अधिकारी

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए वरदान