in

पांवटा में कैमिस्टो की लूट से तीमारदार परेशान

पांवटा ( ब्यूरो )
उपमंडल के अधीन काम कर कैमिस्ट मंहगे दामां पर दवाईयां बेचकर तीमारदारो को लूट रहे हैं। इन पर नकेल कसने वाला स्वास्थ्य महकमा कुंभकर्णी नींद सो रहा है। जिसके चलते इनके हौसले बुलंद है। पांवटा अस्पताल के बाहर खुले मैडिकल स्टोर पर दवाईयां सबसे मंहगे दामो पर बेची जा रही है। जिन दवाईयों की ऑनलाईन खरीद पर 10 से 30 प्रतिशत की छूट मिलती है वही दवाई यह कैमिस्ट पूरे दामो पर बेच रहे है। बताया जाता है कि दवाई कंपनियां हर दवाई पर केमिस्टो को मिलने वाले मुनाफे के इलावा ग्राहको को भी छूट देती है लेकिन पांवटा में वह छूट मुनाफे के साथ केमिस्टो की जेब में जा रही है। हेरतअंगेज करने वाली बात यह है कि इन केमिस्टो पर नकेल कसने वाला कोई नही है बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत से ही यह संभव हो सकता है। तीमारदारो का कहना है अगर महकमा सक्रिय रहता हे तो कोई दवाई विक्रेता मंहगी दवाई बेचने से गुरेज करेगा। लेकिन यहां इन पर लगाम लगाने वालो की मिलीभगत दवाई विक्रेताओं के हाथ मजबूत कर रही है।

शिक्षा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार पुरस्कार प्राप्त करना गर्व की बात- सुरेश भारद्वाज

गेहूं, जौ व लहसुन की फसलों का बीमा करवाए