in

विधानसभा विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

शिमला ( प्रे.वि )-
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को आरक्षण अवधि को बाढ़ाने के लिए बुलाए गए एक दिन का विशेष सत्र दौरान कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है।विशेष सत्र से पहले कांग्रेस के विधायकों और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में जेएनयू छात्र हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जेएनयू में लगातार सरकार द्वारा प्रायोजित गुंडे छात्रों को पीटने का काम कर रहे हैं। छात्रों के साथ इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार नौकरियां देने में विफल है। शैक्षणिक संस्थानों का केंद्र की भाजपा सरकार लगातार माहौल बिगाड़ रही है। जेएनयू के हॉस्टल और कैंपस में सरकार द्वारा भेजे जा रहे नकाबपोश गुंडे छात्रों को पीट रहे हैं, जिसका विपक्षी कांग्रेस विरोध करती है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा में स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार रात को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और टीचरों की लोहे की रॉड-डंडे से पिटाई की थी।इसमें कुल 34 छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए थे, जिनमें आइशी घोष भी शामिल थीं।अब इस मामले में जेएनयू में 4 जनवरी को मारपीट और सर्वर रूम तोड़ने की एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें अध्यक्ष आइशी घोष और उनके 7-8 साथियों के नाम शामिल हैं। ये एफआईआर जेएनयू प्रशासन की तरफ से 5 जनवरी को दर्ज कराई गई थी।

श्री साई अस्पताल द्वारा नए साल पर लोगों को दिया जा रहा लाभ, विशेष ओपीडी इस शुक्रवार को होगी निशुल्क। इस शुक्रवार दिनांक 10 जनवरी को गुर्दा, न्यूरो व गेस्ट्रो विशेषज्ञ की निशुल्क ओपीडी का लाभ उठाए।

वर्ष : 24 अंक : 02