in

कोरोना वायरस से निपटने को जल शक्ति विभाग मुस्तैद- महेन्द्र सिंह ठाकुर

सरकाघाट, मंडी ( प्रे.वि )
कोरोना वायरस के किसी भी संभावित संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है तथा प्रदेश में नियमित व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। इसे लेकर सभी जरूरी उपाय किए गए हैं। यह जानकारी जल शक्ति, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के परामर्श के अनुसार सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईजाइड करने की दिशा में ठोस कार्य करें। जलशक्ति मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों, होस्टल्स में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने की दिशा में कार्य करें। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना के दृष्टिगत जल शक्ति विभाग में 31 मार्च 2020 तक विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं होगी । प्रदेश में कार्यरत समस्त पम्प ऑपरेटर,फिटर, टेक्नीशियन, हैल्पर, बेलदार सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से बचाव को लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी क्षमता, सामर्थ्य तथा कार्य कुशलता के अनुरूप काम करें। टूल्स, यंत्र, मोबाईल फोन, गैजेट्स को एक दूसरे के साथ शेयर करने से बचें। अभिवादन के लिए हैंड शेक की जगह नमस्ते को अपनाएं। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति विभाग में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व सरकार द्वारा इस सन्दर्भ में समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना के लिए उपमंडल स्तर पर सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी व कनिष्ठ अभियन्ता को कार्यान्वयन अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें बारे विभाग में निचले स्तर तक जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं सतर्क रहें। प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का ध्यान रखें। अगर आपको या परिवार में किसी अन्य को बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई है तो तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। केवल बहुत जरूरी होने पर ही सार्वजनिक स्थलों पर जाएं। एक दूसरे से मिलते, बातचीत करते हुए कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षणों बारे कोई भी जानकारी लने अथवा किसी मामले की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क करें।

विदेशों से लौटे नागरिकों की सूचना टोल फ्री 104 तथा 1077 पर दें-सीएमओ

टैक्सी यूनियन में कोरोना को लेकर जागरूकता शिविर