in

ददाहु में सजा मोबाइल लोक अदालत दरबार

नाहन ( प्रेवि )-
रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विश्राम गृह ददाहु में गत सांय मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सिरमौर प्रताप सिंह ठाकुर ने अध्यक्षता करते हुए वादी व प्रतिवादी को सुनते हुए 35 केस का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय ग्रामीणों के बीच पहुंचकर दोनां पक्षों को समझाकर मामले का निराकरण आपसी राजीनामे के आधार पर करता है जिससे अदालत का समय जाया होने से तो बचता है। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल लोक अदालत की सुनवाई में 27 केस वाहन एवं खनन संबंधी आए जिसमें सभी 27 केस का मौके पर निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त 6 रिकवरी सहित 2 प्री लिटिगेशन केस की सुनवाई भी मौके पर की गई।

नित्य हवन करें कोई वायरस नहीं आएगा- मैत्रय

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 का न्यौता