in

दून प्रेस क्लब ने विधायक सुखराम चौधरी के सामने रखी मांगे

पांवटा ( ब्यूरो )
हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राज्य मीडिया प्रभारी एंव दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर की अध्यक्षता में यहां स्थानीय विश्राम गृह में बैठक हुई। इस बैठक में विशेष तौर पर पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी को आमंत्रित किया गया। इस बैठक में उनके सामने रखी गई पत्रकारां की मांगो को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया गया। पत्रकारो ने उनके सामने मांगे रखी कि प्रदेश में पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए और सुविधाएं जिला व प्रदेश स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारां को मिल रही है वह सुविधाएं को उपमंडल स्तर के पत्रकारो को भी मिलनी चाहिए। इसके अलावा पत्रकारो को अपनी सेवानिवृत के बाद हरियाण सरकार की तर्ज पर पेंशन दी जाएं। हरियाणा में 58 साल के बाद सेवानिवृत होने वाले पत्रकारो को 10 हजार पेंशन दी जाती है। इसके अलावा पत्रकारो को आवास सुविधा भी दी जाए। लैपटॉप उप मंडल स्तर के पत्रकारो को भी दिए जाएं। विधायक सुखराम चौधरी ने आश्वासन दिया कि पत्रकारो की मांगो को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा इस बैठक में दून प्रेस क्लब ने पंचायत स्तर पर पत्रकार जनता के द्वार मुहिम शुरू करने का फैसला लिया। ताकि पंचायत और दूर दराज के लोगो की समस्याओं को उनके पास जाकर सुना जाए। इसके अलावा बैठक में हाल ही में आयोजित किए गए कवि सम्मेलन के प्रभारी राजेश कुमार व दिनेश पुंडीर व उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष ने बधाई दी। इस बैठक में क्लब के दिनेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, हरबख्श सिंह, दिनेश पुंडीर, सरिता गर्ग, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, शीशपाल, सुंदर चौहान व गुरविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

राजगढ़ यूनिट की 16 पंचायतों में आईडीपी के तहत होगा हरियाली का सूत्रपात-आलोक

राजगढ़ स्कूल में एक भारत- श्रेष्ठ भारत मातृभाषा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया