in

ड्राइविंग लाईसेंस का शैड्यूल रद्द, वाहनों की पासिंग होगी

चम्बा ( प्रे.वि )
कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर परिवहन विभाग चम्बा ने इस माह का ड्राइविंग टेस्ट शैड्यूल रद्द कर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि 31 मार्च तक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिए जाएंगे। जबकि वाहनों की पासिंग के शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पासिंग के दौरान विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि भीड़ एकत्रित न हो। कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के तहत यह निर्णय लिया गया है। हालांकि इन आदेशों में उन वाहन मालिकों को छूट दी गई है जो नए बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 25 मार्च से पूर्व करवाएंगे। बीएस-4 वाहनों की खरीद करने वाले वाहन मालिक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चम्बा पहुंचकर मोटर वाहन निरीक्षक से वाहनों का निरीक्षण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ड्राइविंग टेस्ट का आगामी शैड्यूल निर्धारित कर सूचित कर दिया जाएगा।

सेनिटाइजर और मास्क की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य -परूथी

सैनिटाइजर के निर्माण को लेकर ड्रग विभाग ने की छापेमारी