in

एक ओर नया कोरोना संक्रमित पांवटा साहिब के तारूवाला में था क्वांरनटाईन

पांवटा ( ब्यूरो )
आइजीएमसी शिमला में गत बुधवार को आए जांच के नमूने में इस बात की पुष्टि हुई है। आइजीएमसी में 58 नमूनों की जांच में 57 नेगेटिव और एक पाजिटिव रहा। इसके बाद सिरमौर से जुड़े कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है। डीसी सिरमौर डा आरके परुथी ने बताया कि पाजिटिव पाए गए व्यक्ति की पहचान नालागढ़ क्षेत्र माजरी के रहने वाले (50 ) सादिक के तौर पर हुई है, जो लोहगढ़ मस्जिद में रह रहा था। इसे पांवटा साहिब के तारुवाला में क्वांरनटाईन किया गया था। उन्होंने कहा कि रात को उसे शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का ताल्लुक जमात से ही है। सिरमौर से 35 सैंपल भेजे गए थे इसमें से 13 की रिपोर्ट लंबित थी। करीब 12 बजे प्रशासन को एक मामला पाजिटिव आने की सूचना है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को 128 नमूनों की जांच हुई। इसमें एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव रही। यह रिपोर्ट सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति की है।

पुलिस प्रशासन ने उठाए कड़े कदम -कर्फ्यु के दौरान नहीं दी जाएगी ढील

न्यू टाउन रामशहर में किया सेनिटाईजेशन का काम