in

एक माह में ग्राम विकास योजना तैयार करे अधिकारी-उपायुक्त

हमीरपुर ( प्रे.वि )
उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हमीर भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें योजना के अंतर्गत जिला की चयनित पंचायतों के चुने हुए जन प्रतिनिधियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला की विभिन्न पंचायतों के 17 गांवों का चयन किया गया है। इन चयनित गांवों में ग्राम पंचायत अमरोह का अमरोह गांव, किटपल का अंसराह, बडेहर का बडेहर गांव, बजडोह पंचायत का बजरोह गांव, चबूतरा का चबूतरा खास, चंबोह का चंबोह गांव, कंज्याण पंचायत का ढोह, सपाहल का डुहक, कड़ोहता का कठियावीं, टिक्करी-मिन्हासन का खतेरवाड़, किटपल का किटपल, मुंडखर पंचायत का मुंडखर गेंदा व मुंडखर तुलसी, रंगड़ पंचायत का रंगड़, समताना-कलां का समताना कलां गांव, बराड़ा पंचायत का सपनेहड तथा सरेरी पंचायत का सुरेरी गांव शामिल है। उन्होंने कहा कि इन चयनित गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बेस लाईन सर्वे संबंधित विभागों के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा। इसमें सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की रिपोर्ट संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के पास जमा करवाएंगे। इसके उपरांत ग्राम पंचायत सचिव निर्धारित प्रपत्र पर ग्राम विकास योजना तैयार कर इसे ऑनलाईन करेंगे। ग्राम स्तर पर गठित अभिसरण (कन्वर्जेंस) समिति की बैठक भी प्रतिमाह आयोजित कर गांवों के विकास के लिए योजना तैयार कर प्रारंभ किए गए कार्यों की प्रगति की निगरानी भी की जाएगी। बैठक में विभिन्न गांवों में अब तक किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर इनकी समीक्षा भी की गई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी एक माह में ग्राम विकास योजना तैयार कर इसे ऑनलाईन करें।

मंडी विधान सभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली निरीक्षण को उपलब्ध-एसडीएम

31 दिसम्बर तक जीएसटी रिटर्न भरवाना सुनिश्चित बनायें अधिकारी-ठाकुर