in

गगल एयरपोर्ट के विस्तार से लगेंगे पर्यटन को पंख

धर्मशाला ( प्रे.वि )-
विधानसभा क्षत्रे धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि गगल एयरपोर्ट के विस्तार से कांगड़ा के पर्यटन को पंख लगेंगे। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है, इन योजनाओं के माध्यम से पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के सौंदर्यकरण कार्य किया जाएगा। विधायक विशाल नैहरिया ने धर्मशाला की धार्मिक पर्यटन नगरी भागसूनाग, पद्दर पंचायत के घिरथोली, ढ़गवार पंचायत और खनियारा मैदान में लोगों की समस्याएं सुनीं। भागसूनाग में लोगों ने पार्किंग की समस्या रखी, जबकि पुलिस चौकी की स्थापना की भी मांग की। पद्दर में लोगों ने स्कूल भवन, महिला मंडल भवन और सड़क की समस्या रखी। इसके अलावा ढ़गवार में लोगों ने जमीनी मामलों से सम्बन्धित समस्याएं रखीं, जिनको निपटने के विधायक ने मौके पर मौजूद तहसीलदार को निर्देश दिए। इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला के उप- महापौर ओंकार नैहरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी, महामंत्री सुदर्शन धीमान, जिला सचिव शमशेर नैहरिया, मण्डल सचिव दिनेश कपूर, पद्दर पंचायत की प्रधान मधु बाला, वरवाला की प्रधान सुनीता देवी, ढ़गवार की प्रधान सुरक्षा देवी, वीरू ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा कोटलाबांगी स्कूल के भवन का निर्माण

कोलर में बनेगा अटल आदर्श विद्या निकेतन स्कूल-भारद्वाज