in

71 वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने फहराया राष्ट्रीज ध्वज

नाहन ( प्रे.वि )
विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने नाहन चौगान में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एवं गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। पुलिस उप-निरीक्षक तनुजा ने परेड का नेतृत्व किया। इस अवसर पर एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि 26 जनवरी, 1950 को स्वतंत्र भारत देश द्वारा अपने संविधान को अपनाया गया था, जिसके साथ भारत सही अर्थों में गणतंत्र बना। उन्होने कहा कि भारत का संविधान हमारे देश को एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है तथा सभी देश वासियों को बिना भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है। उन्होने लोगों से राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखन का आहवान किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला सिरमौर में 74 करोड 22 लाख रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर व्यय की जा चुकी है तथा वर्तमान में 10,331 नए पात्र लाभार्थियों को समाजिक सुरक्षा पैंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। इनमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4745 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत गत वित्त वर्ष के दौरान 61 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई जबकि चालू वित्त वर्ष में माह सितम्बर, 2019 तक 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होने बताया कि जिला में चालू वित वर्ष में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर दिसम्बर, 2019 तक 31 करोड 49 लाख रूपये की राशि व्यय हुई है। इस दौरान पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के लिए 53 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिनमें पेयजल योजनाओं पर 28 करोड़ रुपए जबकि सिंचाई योजनाओं पर 25 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि जिला सिरमौर की 228 ग्राम पंचायतों में से 227 को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है और वर्तमान में जिला में सड़कों की कुल लम्बाई 3118 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के उन्नत समाधान के लिए जिला सिरमौर को प्लास्टिक कचरे की पॉलीब्रिक्स बनाकर बेहतर निष्पादन के लिए देश के 732 जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने इस सफलता के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के0परूथी को बधाई दी और उनके इस अनूठे प्रयास को सराहा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि जिला में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अभी तक 32 हजार 443 पात्र लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किये जा चुके है। इस मौके पर जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा पॉलीब्रिक्स, पौधारोपण, शून्य लागत कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, से नो टू यूज प्लास्टिक, जल शक्ति अभियान तथा बेसहारा पशु पर आधारित थीम परेड का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया तथा विधानसभा उपाध्यक्ष ने पॉलीब्रिक्स व पौधारोपण पर आधारित दो पुस्तिकाओं का विमोजन भी किया तथा बीएसएनल द्वारा आगामी पांच सालों तक दी जा रही मुफ्त वाई-फाई सुविधा का शुभारम्भ किया जोकि उपायुक्त कार्यालय जिला महिमा पुस्तकालय व चौगान में उपलब्ध होगी। इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने वाई0एस0परमार चौक पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इसके पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ0 राजीव बिंदल, सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रीना कश्यप, राज्य कृषि विपण बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Did Lyme disease begin out of Plum Island

दूनप्रेस क्लब द्वारा कवि सम्मेलन 29 को