in

घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की सहायता को महिला एवं बाल विकास विभाग की नई पहल

मंडी ( प्रे.वि )
घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को सहारा व सहायता देने के लिए मंडी जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक नई पहल की है। विभाग ने जिला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) के मोबाइल नंबर जारी किए हैं, हिंसा की शिकार महिलाएं इन अधिकारियों को सीधे फोन करके अपनी परेशानी बता सकती हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा ने कहा कि विभाग ने जिला में सभी सीडीपीओ के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जो भी महिला घरेलू हिंसा का शिकार होती है, वह अपने ब्लॉक के सीडीपीओ के नंबर पर संपर्क कर सकती है। मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सॉलिडेरिटी रिस्पॉंस फंड का नाम होगा कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड होगा

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने गरीबों को मुहैया कराया राशन