in

मुझे भ्रष्टाचारी साबित करे विधायक नही तो कोर्ट में घसीटूंगी – हरविन्द्र कौर

पांवटा ( ब्युरो )
वार्ड नंबर पांच की पार्षद हरविन्द्र कौर ने कहा कि पांवटा के विधायक मुझे भ्रष्टाचारी साबित करे अन्यथा उनको कोर्ट में घसीटेगी। होटल यमुना में पत्रकारो से बातचीत में पार्षद ने कहा कि वह निजी तौर पर विधायक का सम्मान करती हैं लेकिन उनके द्वारा दिए गए एक ब्यान से उनको बहुत ठेंस पंहुची है । पार्षद ने कहा कि बीते दिनो एक पत्रकार वार्त में विधायक ने उनको भ्रष्टाचारी कहा है जिससे उनकी गरिमा को बहुत ठेंस पंहुची है। पार्षद ने कहा कि अगर में सचमुच भ्रष्टाचारी हूॅं तो विधायक साबित करके दिखाए कि मैंने कौन सा भ्रष्टाचार किया है। अन्यथा उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा ठोकेगी। गौर हो बीते दिनों हुई एक पत्रकार वार्ता में पांवटा के विधायक ने कहा था कि वार्ड नंबर पांच की पार्षद खुद को बहुत बड़ी फनेखां समझ रही है जबकि उनके भ्रष्टाचार के बारे में वह सबकुछ जानते है उसके बाद आज पांर्षद ने अपना स्पष्टीकरण दिया उनके साथ कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नोटी और वार्ड नंबर तीन के पार्षद धनबीर कपूर भी थे । नौटी ने कहा कि विधायक महोदय मोदी से प्रभावित है और जुमले फेंकने में माहिर है । वह हर बार कहते है कि पांवटा को चंडीगढ बनाऐंगे । नोटी ने कहा विधायक बताएं की आजकल जो नगरपालिका में चल रहा है क्या वही उनका चंडीगढ माडल है अगर नही तो वह नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें। इस बीच धनबीर कपूर ने कहा कि विधायक कहते है उनके भाई के नाम नगर पालिका ने ठेका दिया था कपूर ने कहा कि विधायक को आधा अधूरा ज्ञान रहता है आजकल ऑनलाईन टेंडर होते है जिसमें भाई भतीजा नही पहचाना जाता। कपूर ने कहा कि गटका घोटाले में शामिल भाजपा नेता थे न की कांग्रेस के।

राकेश गुप्ता को मातृ शोक

मंडी जोन में 1500 करोड़ की नई योजनाओं पर काम शुरू-महेंद्र